ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड 1.50 करोड़ श्रमिकों के खाते में योगी सरकार ने भेजें 1000-1000 रुपये

0
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड 1.50 करोड़ श्रमिकों के खाते में योगी सरकार ने भेजें 1000-1000 रुपये
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड 1.50 करोड़ श्रमिकों के खाते में योगी सरकार ने भेजें 1000-1000 रुपये

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज सूबे के के 1.50 करोड़ कामगारों के खाते में 1000-1000 रुपये भेज दिए हैं। ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड कामगारों के खाते में आज एक- एक हजार रुपये भेज दिए गए। बता दें कि योजना के तहत प्रदेश में असंगठित क्षेत्र के कामगारों को हर महीने 500-500 रुपये भेजे जाने की व्यवस्था है।

उत्तर प्रदेश के 1.5 करोड़ कामगारों को योगी सरकार की ओर से भरण पोषण भत्ता देने की योजना के तहत 500-500 रुपये देने का एलान किया है। ऐसे में आज दो महीनों का भरण-पोषण भत्ता आनलाइन ट्रांसफर किया गया। इस तरह कुल 1500 करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर की सहायता से लोगों को भेजा गया।

क्या है योगी सरकार की पहल
योगी सरकार के ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड कामगारों को जो भरण-पोषण भत्ता दिया जाएगा उन्होंने पहले ही अपना पंजीकरण करा लिया था। जबसे योगी सरकार ने इस स्कीम की घोषणा की, ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। इसके तहत मुख्य रूप से वर्कर्स और निर्माण कार्य श्रमिकों के खाते में पैसे भेजे जाने की व्यवस्था की गई है।

उत्तर प्रदेश में रजिस्टर्ड कामगार
उत्तर प्रदेश में रजिस्टर्ड कामगारों की संख्या करीब 5.09 करोड़ के आसपास है और बीते कुछ समय में 3.81 करोड़ असंगठित क्षेत्र के कामगारों ने ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है। अगर आपको भी अपना रजिस्ट्रेशन कराना है तो https://eshram.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के बाद यूपी सरकार और केंद्र सरकार के जरिए दी जा रही कई योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

Previous articleउत्तर प्रदेश में 23,000 प्राथमिक शिक्षकों की होगी भर्ती, 6,000 आरक्षित अभ्यर्थियों की अगले माह नियुक्ति
Next articleआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, प्रोत्साहन भत्ता और मानदेय बढ़ाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here