उत्तर प्रदेश में 23,000 प्राथमिक शिक्षकों की होगी भर्ती, 6,000 आरक्षित अभ्यर्थियों की अगले माह नियुक्ति

0
उत्तर प्रदेश में 23,000 प्राथमिक शिक्षकों की होगी भर्ती, 6,000 आरक्षित अभ्यर्थियों की अगले माह नियुक्ति
उत्तर प्रदेश में 23,000 प्राथमिक शिक्षकों की होगी भर्ती, 6,000 आरक्षित अभ्यर्थियों की अगले माह नियुक्ति

उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 23000 सहायक अध्यापकों की भर्ती होने जा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग 17000 पदों के लिए नया विज्ञापन जारी करेगा, जिसमें सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने स्वीकारा कि 69000 शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी हुई थी, लगभग 6000 पदों पर आरक्षित वर्ग के उन अभ्यर्थियों को अगले माह नियुक्ति मिलेगी, जो आरक्षण में विसंगति होने पर भर्ती की चयन सूची से बाहर हो गए थे।

परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत एक लाख 37 हजार शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन सुप्रीम कोर्ट ने रद कर दिया था, शीर्ष कोर्ट ने 25 जुलाई 2017 को आदेश दिया था कि सरकार इन पदों पर नियमित शिक्षकों की नियुक्ति करे। सरकार ने 68500 और 69000 दो सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा कराकर चयनितों को नियुक्ति दी, लेकिन शिक्षामित्रों के सारे पद नहीं भरे जा सके।

मंत्री डा. द्विवेदी ने बताया कि दोनों भर्तियों के बाद रिक्त 17000 पदों पर तीसरी नई शिक्षक भर्ती कराने का निर्णय लिया गया है, उसमें सभी अभ्यर्थी दावेदार बन सकेंगे। भर्ती का नया विज्ञापन जल्द निकाला जाएगा। ज्ञात हो कि शीर्ष कोर्ट आदेश दे चुका है कि शिक्षामित्रों को भर्ती में शामिल करने का एक अवसर और दिया जाए। ऐसे में तीसरी शिक्षक भर्ती में भी शिक्षामित्रों को भारांक व आयु सीमा में छूट मिलना तय है।

Previous articleकानपुर में 12 हजार 600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, मेट्रो और गैस पाइप लाइन जनता को करेंगे भेट
Next articleई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड 1.50 करोड़ श्रमिकों के खाते में योगी सरकार ने भेजें 1000-1000 रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here