प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह पर आधारित वेब सीरीज Cyber Singham रिलीज, Apex Prime OTT Platform पर उठाएं आनंद

0
प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह पर आधारित वेब सीरीज Cyber Singham का ट्रेलर रिलीज
प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह पर आधारित वेब सीरीज Cyber Singham रिलीज, Apex Prime OTT Platform पर उठाएं आनंद

वेब सीरीज (Web Series) साइबर सिंघम (Cyber Singham) रिलीज हो गया है। इसे आप एपेक्स प्राइम (Apex Prime) के ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर देख सकते हैं। रियल लाइफ साइबर क्राइम (Real Life Cyber Crime) के मामलों पर अधारित यह भारत की पहली वेब सीरीज (Web Series) है।

और पढ़े: A Journey Of An IPS Officer from A Cop To Cyber Singham

उत्तर प्रदेश पुलिस की साइबर क्राइम साखा (Cyber Crime) के पुलिस अधीक्षक  प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह पर इस वेब सीरीज (Web Series) को बनाया गया है। गौरतलब है कि प्रो. सिंह ने भारत के सबसे जटिल साइबर अपराध मामलों को सुलझाया है। मयूर मेहता इस वेब सीरीज में उऩका किरदार निभा रहे हैं। वह हर एपिसोड में टेक्निकल साइबर क्राइम के मामलों (Technical Cyber Crime Cases) को सुलझाते दिखाई देंगे।

 

वेब सीरीज के निर्माताओं का कहना है कि आजकल के अपराधी गोली , बंदूक, लाठी डंडे के बजाय इस तरह के अपराध को अपना चुके है । अगर आपको अपने जान माल की सुरक्षा करनी है तो आपको इनके द्वारा अपनाये जा रहे हथकंडो से अवगत होना जरूरी है । इसलिए हमने उत्तर प्रदेश पुलिस के एसपी साइबर क्राइम प्रोफेसर डॉ. त्रिवेणी सिंह जी आआपीएस के द्वारा सॉल्व किये गए ढेरों केस में से कुछ को फिल्माया है और आपके सामने ले आये है। यह सीरीज निरंतर चलती रहेगी और आपको इस तरह के अपराधों से बचने में सहायक होगी।

और पढ़े: इस IPS ऑफिसर के जीवन से प्रेरित है भारत की पहली रियल लाइफ साइबर क्राइम वेब सीरीज Cyber Singham

बता दें कि यह वेब सीरीज अपनेआप में काफी अनूठ होगी। इसमें साइबर पुलिस जांच के तकनीकी पहलुओं को विस्तार से बताया जाएगा। यूट्यूब (YouTube) पर कुछ दिन पहले ही इसका 2 मिनट लंबा ट्रेलर रिलीज किया गया। ट्रेलर में ऑनलाइन जबरन वसूली (ऑनलाइन जबरन वसूली), बैंकिंग धोखाधड़ी (Banking Fraud), क्लोनिंग (Cloning), सेक्सटॉर्शन (Sextortion) आदि जैसे मामलों को दिखाया गया था।

अविनाश गर्ग की यह वेब सीरीज (Web Series) वर्चस्व मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (Varchaswa Media Private Limited) द्वारा निर्मित है। वेब सीरीज (Web Series) को एपेक्स प्राइम ओटीटी प्लेटफॉर्म (Apex Prime OTT platform) पर रिलीज हुई है। इसके राइटर रोहित आनंद हैं।

और पढ़े: नए OTT App Apex Prime की मुम्बई में हुई ग्रैंड लांचिंग, आ रही है सच्ची साइबर अपराध की घटनाओं पर आधारित वेब सीरीज Cyber Singham

प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के बारे में जानें
प्रो. त्रिवेणी सिंह को भारत के राष्ट्रपति द्वारा वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) से सम्मानित किया गया है। साइबर अपराध जांच विशेषज्ञ के रूप में उनके काम के लिए उन्हें भारत का साइबर कॉप के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने लगभग हर तरह के साइबर अपराध के मामले सुलझाये हैं और 200 से अधिक प्रकार के साइबर अपराध की जांच की है, जिसकी मदद से हजारों अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। वह वित्तीय और बैंकिंग धोखाधड़ी से जुड़े मामलों को सुलझाने के लिए जाने जाते हैं। वह कई सरकारी विभागों और न्यायिक अधिकारियों के लिए एक संसाधन के रूप में भी कार्य करते हैं।

इस बेहतरीन सीरीज का आनंद ले और जागरूक बने।

Previous articleHow Khadi Is Transforming Life Of Widows In Tiger-infested Bali Island in Sunderbans
Next articleGuduchi/Giloy Is Safe & Does Not Produce Any Toxic: Ayush

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here