इस IPS ऑफिसर के जीवन से प्रेरित है भारत की पहली रियल लाइफ साइबर क्राइम वेब सीरीज Cyber Singham

0
इस IPS के जीवन से प्रेरित है भारत की पहली रियल लाइफ साइबर क्राइम वेब सीरीज Cyber Singham
इस IPS के जीवन से प्रेरित है भारत की पहली रियल लाइफ साइबर क्राइम वेब सीरीज Cyber Singham

सितम्बर 18 को लखनऊ स्थित रागा पैलेस में सच्ची साइबर अपराध की घटनाओं पर आधारित web series Cyber Singham की शूटिंग स्टार्ट हुई। वर्चस्व प्रोडक्शन हाउस लखनऊ के नेतृत्व में बन रही साइबर सिंघम आम जनता को काफी पसंद आएगी।

सच्ची साइबर अपराध की घटनाओं पर आधारित वेब सीरीज ‘Cyber Singham‘  प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के जीवन से प्रेरित है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस के साइबर अपराध अधीक्षक हैं। भारत में सबसे तकनीकी साइबर अपराध के मामलों को सुलझाने के पीछे प्रोफेसर सिंह का हाथ है।

Prof. Triveni Singh, SP, Cyber Crime, Uttar Pradesh
Prof. Triveni Singh, SP, Cyber Crime, Uttar Pradesh

इसके निर्देशक अविनाश गर्ग हैं जो कि बॉलीवुड की कई जानी मानी फिल्मे कर चुके हैं उनमें से एक गोविंदा और शिल्पा शेटटी की परदेशी बाबू फ़िल्म भी है हम आपको बताते चले कि साइबर सिंघम में साइबर क्राइम से सम्बंधित चीजों को दिखाया गया है इसमें सभी कलाकार मुम्बई से हैं।

ALSO READ: Meet Prof. Triveni Singh, IPS, Man Behind Cracking Most Complex Cyber Crime Cases In India

Cyber Singham यानि प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह  का किरदार मयूर मेहता कर रहे हैं व उनकी टीम में दिव्य दृष्टि नाटक के कलाकार पारस मदान, कोलकाता की मॉडल युक्ति सिंह, लखनऊ से बॉलीवुड कलाकार महेश देवा और औरैया से विक्रान्त दुबे सब इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे।

ALSO READ: पैदा होते ही मर जाने के डर से जिसे ‘दफनाने’ के इंतजाम थे, वही IPS देश का पहला ‘साइबर-कॉप’ बना!

यह पांच लोगों की टीम आपको साइबर क्राइम से कैसे बचा जाए यह दृश्य के जरिये आपको बताएंगे व मनोरंजन से भरपूर यह साइबर सिंघम आपको व आपके परिवार को आनंदमयी करेगी ।

साथ ही साथ निर्देशक अविनाश गर्ग ने यह भी बताया कि इस बेब्सिरीज मे कोई दृश्य ऐसा नही होगा जिसे आप अपने परिवार के साथ बैठकर न देख सको।

ALSO READ: Coming Soon: Cyber Singham – India’s First Web Series On Real Life Cyber Crime Cases

बेब्सिरीज में डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफ मुंबई अजय दोघडे हैं | साइबर सिंघम OTT प्लेटफार्म Apex Prime पर रिलीज़ की जाएगी। एक अलग सोच के साथ नए ओटीटी “Apex Prime” की लांचिंग की गई। Apex Prime एक अलग किस्म के कंटेंट वाला OTT Platform है जहां डिफेरेंट टाइप की वेब सीरीज देखने को मिलेगी।

इस OTT की हैड संयोगता हैं उन्होंने बताया यह भारत की पहली फ़िल्म होगी जिसे साइबर क्राइम से सम्बंधित बनाया जा रहा है ।

सच्ची साइबर अपराध की घटनाओं पर आधारित सीरीज साइबर सिंघम के निर्देशक अविनाश गर्ग हैं। इसे वर्चस्व मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रोड्युस किया गया है। रियल लाइफ स्टोरीज़ को Root64 Infosec Research Foundation की मदद से वेब सीरीज के रूप में पेश किया गया है। वेब सीरीज का नॉलेज पार्टनर Future Crime Research Foundation (FCRF) और मीडिया पार्टनर The420.in है।

शूटिंग की एक झलक

Previous articleHow Yogi Government Is Pulling In Investors And Employment By Allotting 100 Acre Land For Data Centre Park Near Jewar Airport
Next articleA Journey Of An IPS Officer from A Cop To Cyber Singham

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here