Social Media से चाहते हैं कमाई करना, तो इन बातों का रखें ध्यान, अच्छा Content बनाने के लिए इसे जरूर पढ़ें

0
Social Media से चाहते हैं कमाई करना, तो इन बातों का रखें ध्यान, अच्छा Content बनाने के लिए इसे जरूर पढ़ें
Social Media से चाहते हैं कमाई करना, तो इन बातों का रखें ध्यान, अच्छा Content बनाने के लिए इसे जरूर पढ़ें

Social Media लोगों की जिंदगी में इस कदर घर कर गया है कि लोग अपने Mobile, Laptop से एक मिनट भी देर नहीं रह सकते हैं। ऐसे में कई लोग अपनी रोजाना की नौकरी के साथ साथ Social Media से कमाई करना चाह रहे हैं। अगर आप भी इस तरह की सोच रखते हैं और नौकरी के अलावा कुछ अलग करने के लिए Influencer बनने की सोच रहे हैं। ऐसे में आपको इसके बारे में आपको बेहतर तरीके से जानने की जरूरत है। तो आइए हम इस बारे में आपको बताते हैं।

Influencer  बनने के लिए Creativity जरूरी

अगर आप अपनी सुबह से शाम तक की नौकरी के अलावा कुछ अलग करने व Extra Income के लिए Influencer बनने की सोच रहे हैं, तो आपको इस विषय के बारे बेहतर जानकारी प्राप्त करने की जरूरत है। आज की दुनिया में कई लोग Social Media Influencer के रूप में पहचाने जा रहे हैं। ऐसे में उनसे प्रभावित होकर अपनी नौकरी या Degree Course को बीच में ही छोडक़र इस काम में रम जाना केवल समझदारी नहीं है। इसके लिए आपको सामान्य नौकरी व Social Media Influencer के बीच के अंतर को समझना होगा।  एक सामान्य नौकरी में आपको एक स्थिर आय होती है। जिससे भविष्य की सुरक्षा भी महसूस होती है। Influencer बनने के बाद भी कभी ऐसा भी हो सकता है कि अचानक से खूब Promotion आदि का काम मिले, तो दूसरे पल से आपके पास कई महीने कोई काम नहीं हो।

नौकरी में आपको तय घंअे Office में देने होते हैं लेकिन इन्फ्लुएंसर के काम की कोई निश्चित समय सीमा नहीं होती। खासकर शुरुआती दौर में, क्योंकि तब Content के लिए Research करने, Scripting, Shooting से लेकर Editing तक सारे काम खुद ही करने होते हैं। Social Media influencer के लिए सबसे महत्वपूर्ण तथ्य है कि आपको इसके लिए Creative होना होगा। Influencer के काम में रचनात्मकता की खूब संभावना भी होती है और जरूरत भी। इन्फ्लुएंसर के तौर पर आप विविध क्षेत्रों के लोगों से मिलते हैं। यह आपके Personality के साथ ही Career की संभावनाओं को भी बढ़ाता है।

इन क्षेत्रों में है बेहतर संभावनाएं

Instagram पर मेकअप, स्किनकेयर, Travel, फैशन/Clothing Guide, हेल्थ ऐंड फिटनेस, Lifestyle, Graphics Design, बिजनेस, मनी मैनेजमेंट, कुकिंग, ट्रैवेल आदि के क्षेत्र में बेहतर संभावनाएं हैं। इन क्षेत्रों में काम करने पर आपके Career का ग्राफ बेहतर हो सकता है। वहीं YouTube पर मनी Making Ideas, पर्सनल Finance और Investment, एजुकेशन, टेक, कार, Gadgets, फैशन, Cooking से संबंधित कंटेंट ज्यादा देखने को मिलते हैं।

Content के लिए अपनाएं ये टिप्स

– Instagram पर Business Account व YouTube पर चैनल बनाकर अपनी जानकारी को रोचक तरीके से पेश करें।

– Content के लिए अपनी पसंद का क्षेत्र चुनें और उसकी जानकारी को एकत्र कर Market की डिमांड को समझें।

– अपने Content को  Social Mediaपर चल रहे कंटेंट से अलग दिखाने का प्रयास करें।

– Video Content की गुणवत्ता बहुत अच्छी होनी चाहिए।

– Content के लिए शूटिंग और Editing के अच्छे उपकरण व सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें।

– Video Content के टाइटिल में इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करें, जो यूजर आमतौर पर इस विषय से संबंधित Search में इस्तेमाल करता हो। इस तरह कंटेंट देखे जाने की संभावना बढ़ेगी।

– Content नियमित रूप से Upload करें।

– Viewers से जुड़ें और उन्हें साझेदारी की गतिविधियों से जोड़ें।

 

Previous articleBetter Health: Important Health Numbers And Tips To Follow For A Healthy & Happy Life
Next article108-Foot Statue Of Nadaprabhu Kempegowda Unveiled By PM Modi: All You Need To Know About Bengaluru Founder

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here