उत्तर प्रदेश में 1 करोड़ युवाओं को मिलेंगे रोजगार, जानिए क्या है योगी सरकार की योजना

0
yogi

लखनऊ : उत्तर प्रदेश अब जल्द ही युवाओं के रोजगार सृजन में भी नंबर-1 बनने वाला है। योगी आदित्यनाथ सरकार में युवाओं को रोजगार के अवसरों में काफी ईजाफा हुआ है और अगले एक साल में 1 करोड़ से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। दरअसल, रोजगार मुहैया कराने की पटकथा सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस वित्तीय वर्ष के बजट में ही तैयार कर दी है।

इस लाभ को ऐसे समझिए। सीएम ने अगले वित्तीय वर्ष में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) को 80 हजार करोड़ लोन देने का लक्ष्य बैंकों को दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस धनराशि से करीब 20 लाख एमएसएमई को लाभ मिलेगा। लिहाजा, आमतौर पर एक इंडस्ट्री में चार से पांच लोगों को रोजगार मिलेंगे। इस तरह 20 लाख उद्योगों से करीब 1 करोड़ लोगों को आसानी से रोजगार मिल जाएंगे।

सरकार ने MSME को आंवटित से भी ज्यादा दिया लोन

उत्तर प्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि कोरोना काल में भी सरकार ने कई नई इंडस्ट्री और स्वयं सहायता समूहों का निर्माण कराया। जिससे निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बने। अब इसे बड़े स्तर पर शुरू किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि प्रदेश सरकार के विशेष समन्वय से इस वित्तीय वर्ष में आवंटित लक्ष्य 61,759 करोड़ के सापेक्ष दिसंबर तक 61977 करोड़ रुपये का लोन एमएसएमई को दिए गए हैं। यानी जितना आवंटित किया गया था उससे भी ज्यादा ही दिया गया।

लिहाजा, उत्तर प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है कि योगी सरकार में एमएसएमई को अब तक का सबसे ज्यादा लोन दिया गया है। इससे लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर मिल चुके हैं। इसके अलावा सीएम योगी ने अगले वित्तीय वर्ष के बजट में स्वरोजगार योजना के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया है।

रोजगार दिलाने में UP बन रहा है ग्रोथ इंजन

शासन के अधिकारी बताते हैं कि युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एमएसएमई ग्रोथ इंजन साबित हो रहा है। पिछले चार वर्षों में ही 49 लाख एमएसएमई ने उत्तर प्रदेश में निवेश किया है। इससे पता चलता है कि यूपी में बेहतर माहौल है और बड़ी-बड़ी इंटरनेशनल कंपनियां भी निवेश कर रही हैं। जिससे अपना प्रदेश रोजगार मामले में तेजी से ग्रोथ इंजन बनता जा रहा है। इसके अलावा बजट में सीएम योगी ने अगले वित्तीय वर्ष में एमएसएमई को 80 हजार करोड़ रुपये का लोन देने का लक्ष्य दिया है। इससे प्रत्यक्ष तौर पर 20 लाख एमएसएमई को लाभ मिलेगा और एक करोड़ से कहीं ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

Previous articleUP Budget 2021 : बजट में किसानों से लेकर युवाओं के लिए क्या है खास, जानें
Next article40 साल से चाय बेचकर दुनिया घूमने का सपना पूरा कर रहा ये कपल, अब तक घूम चुके हैं 23 देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here