Cyber Singham Season 2 पंहुचा नार्थ ईस्ट: इस बार सोशल मीडिया पे Women Trafficking पे करेंगे वार

0
Cyber Singh Season 2 पंहुचा नार्थ ईस्ट: इस बार सोशल मीडिया पे Women Trafficking पे करेंगे वार
Cyber Singham Season 2 पंहुचा नार्थ ईस्ट: इस बार सोशल मीडिया पे Women Trafficking पे करेंगे वार

वर्चस्व प्रा0 लि0 के बैनर तले बन रही बेब्सिरिज साइबर सिंघम (Cyber Singham) का सीजन 2 शूट किया जा रहा है आपको बताते चलें स्टार प्लस के सीरियल नजर में लीड रोल निभा चुके कपिल सोनी साइबर कॉप आई पी एस  प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह का किरदार निभा रहे हैं।

वहीं उत्तर प्रदेश जनपद औरैया से विक्रान्त दुबे इंस्पेक्टर पुरषोत्तम बाटला के रूप में एक नए लुक में जलवा बिखेरेंगे। कहानी में दिखाया गया है कि कैसे फेसबुक और शोषल मीडिया के माध्यम से फर्जी आई डी बनाकर लड़कियों को बेबकूफ बनाकर यूपी से बंगाल ले जाता है जहां उन्हें बेंचने की भूमिका बनाई जाती है वहीं दूसरी ओर प्रो0 सिंघम और टीम से इंस्पेक्टर अखिल और पुरषोत्तम बाटला यूपी से बंगाल निकलते हैं जहां उन्हें पश्चिम बंगाल के दो ऑफिसर सब इंस्पेक्टर किंकशुक और इंस्पेक्टर पेमा भूटिया मिलते हैं और पांचों मिलकर कैसे बचाते हैं उन बिकने जा रही लड़कियों को।

और पढ़े: A Journey Of An IPS Officer from A Cop To Cyber Singham

निर्देशक कार्तिक सिंह ने बताया कि सीजन 2 में हम लोग वेस्ट बंगाल के जनपद जलपाईगुड़ी और सिलीगुड़ी और दार्जलिंग में शूट करने आये हैं यहां के लोकेशन में शूटिंग हमारे दृश्यों को और सुंदर बनाएंगे सह निर्देशक यश बाबा ने बताया सीजन 2 छात्र छात्राओं सहित तमाम युवाओ के लिए एक महत्वपूर्ण सीरीज है जिसमे शोषल मीडिया का उपयोग करने वालों का नुकसान दिखाया गया है।

और पढ़े: इस IPS ऑफिसर के जीवन से प्रेरित है भारत की पहली रियल लाइफ साइबर क्राइम वेब सीरीज Cyber Singham

विक्रांत दुबे पहले भी क्राइम एलर्ट, हिन्दी और भोजपुरी के गानों के अलावा शार्ट फिल्में भी कर चुके हैं यह बेब्सिरिज विक्रान्त की लगातार दूसरी बेब्सिरिज है जिसके सीजन 1 के बाद सीजन 2 में भी नजर आएंगे। मुम्बई से डीओपी अजय घाडगे, मुसब्बर अली, चैनल डायरेक्टर आनंद मोहन शर्मा, सोमिता दास, रमाकांत, पारस मदान, आर्ट डायरेक्टर अनिल, मेकअप आर्टिस्ट राजेश,लाइटमेन अम्बरीष, अरविंद, सुनील, अनुवर अली आदि लोग शूटिंग टीम में शामिल हैं।

Previous articleFrom Ladakh To Varanasi: How Khadi Launched “Made in Varanasi” Pashmina To Boost Self-Sustainability & Artisanal Creativity
Next articleRemembering Chandra Shekhar On His Birth Anniversary, All You Need To Know About 8th Prime Minister of India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here