कोरोना को लेकर सीएम योगी अलर्ट, वीकेंड पर लॉकडाउन, जानें पूरी डिटेल

0
yogi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यूपी में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।इसके अलावा सीएम ने यह साफ कर दिया है कि जिस जिले में करुणा के 500 से ज्यादा एक्टिव केस मिलेंगे वहां नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-11 को सीएम योगी ने कई अहम दिशा-निर्देश दिए हैं. इनमें ऑक्सीजन की व्यवस्था लेकर प्रदेश में रणनीति के साथ कोरोना गाइललाइंस के पालन की बातें हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ”प्रत्येक प्रदेशवासी के जीवन और जीविका की सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. लॉकडाउन के कारण किसी के भी सामने आजीविका का संकट उत्पन्न न हो इसीलिए वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर हमने ‘कोरोना कर्फ्यू’ को पूरी सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है. आप सभी का सहयोग अपेक्षित है.
” उन्होंने कहा कि ”कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हेतु यूपी सरकार लगातार प्रभावी कदम उठा रही है. सभी जिलों में कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बढ़ोत्तरी, आइसोलेशन व ICU बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर सहित सभी चिकित्सकीय जरूरतों की उपलब्धता के साथ ही अतिरिक्त चिकित्सकों/पैरा मेडिकल स्टाफ की भी तैनाती की जा रही है.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि ”इस वैश्विक महामारी के विरुद्ध संयम एवं धैर्य हमारा सबसे बड़ा हथियार है. रात्रि 8 बजे से सुबह 7 बजे तक प्रदेशव्यापी ‘कोरोना कर्फ्यू’ प्रभावी है. इसे सफल बनाने में प्रत्येक प्रदेशवासी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे. बहुत आवश्यकता हो, तभी घर से बाहर निकलें.” उन्होंने आगे कहा कि ”कोरोना वायरस से बचाव हेतु ‘मास्क’ की अहम भूमिका है इसलिए आवश्यक रूप से मास्क का प्रयोग करें. निश्चित अंतराल पर अपने हाथों को साबुन से धोते व सैनिटाइज करते रहें. ‘दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी’ मंत्र को आत्मसात एवं चरितार्थ करें.”

Previous articleCorona रोकने के लिए सीएम के सख्त निर्देश, सोमवार सुबह तक लॉकडाउन, जानें क्या है नियम
Next articleसीएम योगी के इस फैसले से ऑक्सीजन की नहीं होगी किल्लत, जानिएं कैसे ले रहे हैं पल-पल की अपडेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here