CM का ड्रीम प्रोजेक्ट : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उतरेंगे फाइटर प्लेन; जानें- देश के लिए कैसे होगा फायदेमंद

देश हमारी शान है। इसकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। यूपी के सीएम ना सिर्फ आर्थिक विकास बल्कि सामरिक सुरक्षा के लिए भी कदम उठा रहे हैं। इसी कड़ी में यूपी में एक और एयर स्ट्रिप बनाने की तैयारी है। जानिए क्या है पूरा मामला

0
fighter

लखनऊ : देश की सेनाओं की मदद के लिए उत्तर प्रदेश में एक और एयर स्ट्रिप भी तैयार हो रही है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कुछ साल पहले भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान उतारा गया था। अब राजधानी लखनऊ से लेकर गाजीपुर तक बन रहे पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर भी फाइटर प्लेन को उतारने लायक हवाईपट्टी के रूप में विकसित किया जा रहा है। वो जल्द ही यह तैयार हो जाएगा। बता दें कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यमुना एक्सप्रेस वे का भी फाइटर प्लेन के रनवे के तौर पर परीक्षण किया जा चुका है।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के अनुसार यूपी सरकार वायुसेना से अनुरोध करेगी की वो जल्द एयर स्ट्रिप पर जहाज उतारकर इसकी टेस्टिंग करें। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। 3,300 मीटर लंबी एयर स्ट्रिप का काम पूरा हो गया है। इस पर हर श्रेणी के जहाज उतारे जा सकते हैं। यह एयर स्ट्रिप सुलतानपुर जिले के कूरेभार के पास बनी है।

तीन-तीन हवाई पट्टियों वाला पहला राज्य

बता दें कि इससे पहले आगरा एक्सप्रेसवे पर भारतीय वायुसेना मिराज 2000, सुखोई 30, जैगुआर और सुपर हरक्यूलस जैसे जहाज उतारकर टेस्ट कर चुकी है। ये एयर स्ट्रिप युद्ध की स्थिति में काफी मददगार साबित हो सकते हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बन रही यह एयर स्ट्रिप आगरा और लखनऊ के बाद उत्तर प्रदेश में यह तीसरी एयर स्ट्रिप होगी। इसके तैयार होने के साथ ही उत्तर प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बन जाएगा, जहां सड़क पर तीन-तीन हवाई पट्टियां मौजूद होंगी। युद्ध के समय यहां जगुआर, मिराज और राफेल जैसे फाइटर प्लेन उतारे जा सकते हैं।

युद्ध जैसे हालात में दुश्मनों के खिलाफ देश को मिलेगी बढ़त

एक्सप्रेसवे के एयर स्ट्रिप पर लड़ाकू विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग और टेक ऑफ की सुविधा होगी। इससे पहले आगरा एक्सप्रेसवे पर हरक्यूलस, मिराज 2000, जगुआर और सुखोई 30 जैसे विमान लैंड कर चुके हैं। ऐसे ही यमुना एक्सप्रेसवे का भी फाइटर प्लेन के रनवे के तौर पर परीक्षण हो चुका है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एयर स्ट्रिप तैयार होने के बाद इसका भी इस्तेमाल ऐसे ही किया जा सकेगा। याद रहे कि भारतीय वायुसेना के हिंडन और आगरा एयरबेस के विमानों के लिए ये तीनों एक्सप्रेसवे के रनवे मौजूद होंगे, जो युद्ध जैसे हालात में दुश्मनों के खिलाफ देश को बढ़त दिलाती है।

यूपी में फाइटर प्लेन के कितने एयरबेस?

हिंडन, आगरा और इलाहाबाद एयरबेस सूबे में फाइटर जेट्स के लिए प्रमुख एयरबेस है। इसके अलावा लखनऊ के बीकेटी एयरबेस पर भी मिग फाइटर प्लेन उतरते रहे हैं। बनारस और गोरखपुर एयरपोर्ट पर भी फाइटर प्लेन उतर सकते हैं। इस तरह यूपी में आर्थिक विकास के साथ सुरक्षा की दिशा में बड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

 

Previous articleयूपी के युवाओं को एक क्लिक पर मिलेगी रोजगार की जानकारी, उद्यम सारथी ऐप लांच करने जा रही योगी सरकार
Next articleयोगी सरकार की बड़ी पहल : UP में बनेगी पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, जानें खिलाड़ी कैसे बनेंगे सितारे
Deputy Editor, BHARAT SPEAKS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here