योगी सरकार के इस कदम से सैनिक बनने का सपना होगा साकार, प्रदेश के हर मंडल में खुलेंगे सैनिक स्कूल

0
sainik

लखनऊ : बचपन से देशभक्ति की भावना और बेहतर शिक्षा दोनों हर किसी का सपना होता है। अब इस सपने को साकार करने के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बड़ी पहल की है। दरअसल, अब उत्तर प्रदेश के हर मंडल में सैनिक स्कूल (Sainik School) शुरू करने की योजना है। इस संबंध में योगी सरकार की तरफ से एक प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा गया है। उम्मीद है जल्द ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी। जिसके बाद राज्य के बच्चों को सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए काफी दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अभी यूपी में हैं 4 सैनिक स्कूल, नए प्रस्ताव से कुल 18 मंडल में हो जाएंगे स्कूल

sainik
लखनऊ का सैनिक स्कूल

अभी उत्तर प्रदेश में कुल 4 सैनिक स्कूल हैं। मैनपुरी, अमेठी और झांसी और लखनऊ में एक-एक सैनिक स्कूल हैं। वहीं, बागपत में एक और सैनिक स्कूल का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में दूसरे जिलों के बच्चों को दाखिला चाहिए तो काफी दूर जाना पड़ता है। ऐसे में योगी सरकार ने यूपी के सभी मंडल में एक-एक सैनिक स्कूल खोले जाने के प्रस्ताव से बच्चों के भविष्य को संवारना आसान हो जाएगा। बता दें कि यूपी में कुल 18 मंडल हैं। अभी वर्तमान में रक्षा मंत्रालय की ओर से पूरे देश में 31 सैनिक स्‍कूल संचालित किए जाते हैं।

आम बजट में प्रस्ताव से खुले नए रास्ते

पिछले दिनों आम बजट के दौरान वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश भर में 100 सैनिक स्‍कूल बनाए जाने का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रदेशवासियों का ध्यान रखते हुए तुरंत हर मंडल में एक सैनिक स्‍कूल स्‍थापित किए जाने का प्रस्‍ताव तैयार कराया। इस प्रस्ताव को उन्होंने केंद्र सरकार को भेजा है। अगर इन सैनिक स्कूल को मंजूरी मिल जाती है तो गरीब छात्रों को भी बेहतर गुणवत्ता वाली शिक्षा मिलने का रास्ता खुल जाएगा।

दरअसल, सैनिक स्‍कूल में दाखिले के बाद छात्र कम फीस में उच्‍च गुणवत्‍ता की शिक्षा मिलती है। ऐसे में योगी सरकार के प्रस्‍ताव से उन अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी जो अधिक फीस होने के चलते अपने बच्‍चों को अच्‍छे स्‍कूलों में नहीं पढ़ा पाते हैं। इन स्कलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए आर्मी में जाने का रास्ता भी साफ हो जाता है। इन स्कूलों में शुरू से ही देशभक्ति के जज्बे की ट्रेनिंग दी जाती है।

Previous articleRetired IPS Officer Bhawesh Kumar Singh Is UP’s New Chief Information Commissioner
Next articleजानिए कौन हैं हरप्रीत सिंह? किसी भी इंडियन एयरलाइन की पहली महिला CEO बनीं
Deputy Editor, BHARAT SPEAKS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here