नोएडा के लोगों को मिलेगी पॉल्यूशन से राहत, एंटी स्माग टावर शुरू, जानें- इसके बारे में सबकुछ

0
नोएडा के लोगों को मिलेगी पॉल्यूशन से राहत, एंटी स्माग टावर शुरू, जानें- इसके बारे में सबकुछ
नोएडा के लोगों को मिलेगी पॉल्यूशन से राहत, एंटी स्माग टावर शुरू, जानें- इसके बारे में सबकुछ

उत्तर प्रदेश के पहले एयर पाल्यूशन कंट्रोल टावर का उद्घाटन भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय व विद्युत एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्ण पाल ने किया। इस मौके पर सांसद डॉ. महेश शर्मा व विधायक पंकज सिंह के अलावा प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी मौजूद रहीं। टावर के प्रतिवर्ष संचालन में 37 लाख रुपये का खर्च आएगा। डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि पर्यावरण एक बड़ी चुनौती है। दिल्ली के समतुल्य चुनौती नोएडा झेल रहा है। गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने इन बातों को ध्यान में रखते हुए क्लाइमेट चेंज विभाग बनाया था। यही वजह है आज देश के अधिकांश विभाग अब वायु प्रदूषण के निस्तारण के प्रयास कर रहे हैं।

भेल भी इसी क्रम में नोएडा में प्रदूषण को कम करने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि यह टावर पूर्णत: स्वदेशी है, जो कि मेक इन इंडिया को दर्शाता ही है, साथ ही यह एक पहल है जो स्टार्टअप को भी प्रोत्साहित करेगा। भेल ने अच्छी शुरुआत की है। अब बेहतर टावर सस्ती दर पर बनाकर लोगों को लाभ पहुंचाएं। अब तक जो टावर बने हैं, उनमें यह सबसे कम लागत में और बहुत प्रभावी है। लोग अब प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया को बढ़ावा दे रहे हैं। स्टार्ट अप को लेकर युवाओं से लेकर उद्योगों से जुड़े लोगों में एक जुनून है, यह जुनून इससे पहले नहीं था। नोएडा सिर्फ उत्तर प्रदेश और एनसीआर की शान नहीं, बल्कि पूरे देश की शान है।

एक किलोमीटर के क्षेत्र को रखेगा साफ
सेक्टर-16-ए ग्रीन बेल्ट में 400 वर्गमीटर जमीन पर डीएनडी के पास इस टावर को स्थापित किया गया है। यह टावर एक वर्ग किमी की परिधि में प्रदूषित वायु को शुद्ध करेगा। दरअसल, सर्दी बढ़ने के साथ सस्पेंडेड पर्टिकुलेट मैटर (एसपीएम) सल्फर डाइआक्साइड, नाइट्रोजन आक्साइड और कार्बन मोनोआक्साइड हवा को प्रदूषित करते हैं। टावर इन प्रदूषित गैसों पर भी असरदार है। प्राधिकरण के मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने बताया कि टावर को बड़े पैमाने पर हवा को साफ करने के लिए डिजाइन किया गया है। प्रदूषित हवा के टावर में प्रवेश करने के बाद इसे वातावरण में दोबारा छोड़ने से पहल कई परतों द्वारा साफ किया जाता है। इसे बड़े पैमाने पर वायु शोधक के रूप में उपयोग किया जा सकेगा।

टावर की खासियत
क्षमता- 80 हजार घन मीटर प्रति घंटा

ऊंचाई- 20 मीटर

आवरण का व्यास- 4.5 मीटर

आधार का व्यास-7 मीटर

वजन-37 मीट्रिक टन

ध्वनि स्तर- 65 डेसिबल से कम

भूकंप डिजाइन अनुपालन- जोन 4

फिल्ट्रेशन कण का आकार- 2.5 तक

इस प्रकार छनती है वायु
डिमिस्टर प्लीटेड फिल्टर- पीएम 2.5 तक के आकार के पार्टिकुलेट मैटर हेतु एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर- वातावरण की हानिकारक गैसों को साफ करने के लिए।

Previous articleपूर्वांचल एक्सप्रेसवे : वायुसेना की सामरिक क्षमता में जुड़ा नया अध्याय, पांच एयरफोर्स स्टेशनों का एक जगह से होगा नियंत्रण
Next articleस्वच्छ सर्वेक्षण में एक रैंक ऊपर चढ़ा यूपी, 18 नगरीय निकायों को अलग-अलग श्रेणियों में मिला पुरस्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here