योगी सरकार की पहल से माइक्रोसॉफ्ट का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट नोएडा में बनेगा, जमीन आवंटित, तैयारी शुरू

0
microsoft

नोएडा : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की पहल से दुनिया की मशहूर सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भारत में अपना सबसे बड़ा प्रोजेक्ट नोएडा में शुरू करने जा रही है। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश की हाईटेक सिटी नोएडा के सेक्टर-145 में 60 हजार वर्ग मीटर में प्रोजेक्ट लगाने की तैयारी है। 1 अप्रैल को नोएडा प्राधिकरण ने इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए जमीन भी आवंटित कर दी। इस बारे में नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ऋतु महेश्वरी ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट को नोएडा के सेक्टर-145 में 60 हजार वर्ग मीटर जमीन आवंटित कर दी गई है। इस जमीन की कीमत करीब 103 करोड़ रुपये है।

R&D का हब बनाएगा माइक्रोसॉफ्ट, हजारों को मिलेगा रोजगार

नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि, माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से नोएडा में निवेश को लेकर कई दिनों से बात चल रही थी। इसी दौरान संस्थागत भूखंडों की योजना के चौथे चरण में आईटी और आईटी इनेबल सर्विसेस के इस्तेमाल के लिये सेक्टर-145 के भूखंड संख्या ए-01 और ए-02 में कुल 60 हजार वर्ग मीटर जमीन का आवंटन माइक्रोसॉफ्ट इंडिया (आरएंडी) प्राइवेट लिमिटेड को किया गया है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी यहां पर रिसर्च एंड डेवलपमेंट का हब तैयार करेगी। इसके आवंटन के लिए नोएडा प्राधिकरण को 103.66 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस कंपनी के शुरू होने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।

माइक्रोसॉफ्ट के बाद कई MNC के आने का अनुमान

अधिकारियों का दावा है कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार में कानून व्यवस्था को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं उससे विदेशी कंपनियां निवेश में दिलचस्पी ले रही हैं। यही वजह है कि माइक्रोसॉफ्ट के नोएडा में प्रोजेक्ट लगाने से सॉफ्टवेयर क्षेत्र की दूसरी मल्टीनेशनल (MNC) कंपनियां भी नोएडा की तरफ आकर्षित होंगी।

Previous articleआजमगढ़ में रेप और ट्रिपल मर्डर के दोषी को सजा-ए-मौत दिलाने वाली पुलिस टीम को CM देंगे एक लाख का ईनाम
Next articleबुजुर्ग माता-पिता से किया दुर्व्यवहार तो संपत्ति से धोना पड़ेगा हाथ, घर में अपनों से सम्मान दिलाने का बड़ा फैसला लेगी योगी सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here