स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त)-2021 के अवसर पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह तथा पुलिस महानिदेशक के प्रशंसा चिन्ह (प्लेटिनम/गोल्ड/सिल्वर) से प्रदेश भर में लगभग 671 पुलिस कर्मियों को उनके द्वारा ड्यिूटी के दौरान किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिये सम्मानित किया गया ।
साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ में नियुक्त 6 कर्मियों को डीजी प्रशंसा मेडल से किया गया सम्मानित:

1 निरीक्षक मो0 मुस्लिम खां

2 आरक्षी सौरभ त्रिपाठी

3 आरक्षी शोभित दीक्षित

4 आरक्षी मनीष सिंह

5 आरक्षी मान सिंह

6 आरक्षी चन्द्रशेखर यादव