उत्तर प्रदेश में 1193 नए फ्लाईओवर और रोड़ ओवरब्रिज बनेंगे, सूबे की कनेक्टिविटी सुधारने पर योगी सरकार का ध्यान

0
उत्तर प्रदेश में 1193 नए फ्लाईओवर और रोड़ ओवरब्रिज बनेंगे, सूबे की कनेक्टिविटी सुधारने पर योगी सरकार का ध्यान
उत्तर प्रदेश में 1193 नए फ्लाईओवर और रोड़ ओवरब्रिज बनेंगे, सूबे की कनेक्टिविटी सुधारने पर योगी सरकार का ध्यान

उत्तर प्रदेश में इंट्रा-स्टेट कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने और आवागमन को भीड़-भाड़ मुक्त बनाने के लिए योगी सरकार लगभग 1193 नए फ्लाईओवर और रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का नेटवर्क बिछा रही है।

पिछले साढ़े चार साल में रिकॉर्ड संख्या में पुलों का निर्माण कर योगी सरकार ने प्रदेश के विकास को गति दी है। उत्तर प्रदेश के निवासियों की जरूरतों को पूरा करते हुए कुल 124 पुलों, 54 रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) और 355 छोटे पुलों को समयबद्ध तरीके से बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार कुल 1193 नए पुलों के निर्माण को तेजी से पूरा करने के लिए काम कर रही है। इसमें 121 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी), 305 बड़े पुल और 767 छोटे पुल शामिल हैं। इनमें से करीब 260 पुल ऐसे हैं जिनकी आधारशिला सालों पहले पिछली सरकारों में रखी गई थी, लेकिन इनके निर्माण में देरी हुई। इन परियोजनाओं को निर्धारित समय के भीतर शुरू करने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है। इन नए पुलों के नेटवर्क के साथ उत्तर प्रदेश सबसे अधिक फ्लाईओवर वाले राज्यों में से एक होगा।

योगी सरकार के कार्यकाल में 124 पुल बने हैं। इनमें से 89 ऐसे पुल हैं जो पिछली सरकारों में कई वर्षों से अधूरे पड़े हैं। इसी तरह राज्य सरकार द्वारा बनाए गए 54 आरओबी में से 35 ऐसे थे जो पिछली सरकारों के शासनकाल में लंबित रहे।

पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण के अनुसार आगामी पुलों और आरओबी का निर्माण तेजी से चल रहा है। निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए योजनाबद्ध एवं चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग और उत्तर प्रदेश राज्य पुल निगम ने रिकॉर्ड समय में पुलों और आरओबी का निर्माण करके पुलों के निर्माण में पिछली सरकारों को पीछे छोड़ दिया है। राज्य सरकार ने पुलों का सबसे बड़ा नेटवर्क बनाकर राज्य के विकास में आ रही सभी बाधाओं को दूर किया है।

Previous articleMeet IPS Officer Kalyan Mukhopadhyay Who Gives Life To Fallen Feather Of Birds Through His Art
Next articleOn World Tourism Day, Chief Minister Yogi Adityanath Invites All For Spiritual Tourism In UP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here